नवजवानो को अपना दीवाना बनाने आ गयी मार्केट में Hero की नई Hunk मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ Apache और N160 का खेल ख़त्म
नवजवानो को अपना दीवाना बनाने आ गयी मार्केट में Hero की नई Hunk मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ Apache और N160 का खेल ख़त्म .कुछ सालों पहले मार्केट में Hero Hunk को लोग खूब पसंद करते थे और इसलिए उसकी बिक्री भी खूब होती थी, लेकिन टीवीएस अपाचे आने के बाद ये फीकी हो गई। इसकी सेल्स के कम होने के कारण इसको बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसको फिर से लांच करने का फैसला लिया है.
Also read this:-Realme ने लांच किया कड़क फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ 11X 5G स्मार्टफोन बंपर ऑफर के साथ
Hero Hunk को पूरी तरह से नया बनाया जाएगा। इसमें बाइक को शानदार और एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि इस बाइक के एंट्री करते ही ये मार्केट से Apache की छुट्टी कर देगी। तो चलिए इस धांसू बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।
All features of Hero Hunk bike हीरो हंक बाइक की सभी विशेषताएं
Hero की इस बाइक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।
Hero Hunk new bike price हीरो हंक नई बाइक की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि इस Hunk बाइक की एक्स शोरूम रेंज ₹99000 हो सकती है, जो कि मार्केट में TVS Apache, Pulsar N160 और Honda SP 160 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
Hero Hunk bike new look हीरो हंक बाइक का नया लुक
हीरो हंक बाइक का नया लुक आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा। जिसको एक बार फुल भरवाने से आप लंबे सफर पर बेफ्रिक जा सकेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया में इस बाइक को लेकर बहुत चर्चा हो रही हैं। बता दें कि इस Hero Hunk का डिजाइन बहुत ही यूनिक था, उस समय इसके डिजाइन को सांड से प्रेरित होकर बनाया गया था। इस बार भी कंपनी बाइक के डिजाइन को बहुत ही यूनिक रखेगी।
Engine of Hero Hunk bike new हीरो हंक बाइक का इंजन नया
Hunk बाइक के सॉलिड इंजन दिया जा रहा है, इसमें आपको 149CC का BS6 इंजन दिया जा सकता है। इंजन 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करने की क्षमता रखेगा। इसके अलावा इस बाइके में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। ये इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगा और कंपनी ने दावा किया है कि ये 60kmpl का माइलेज देगी।
Also read this:-PM किसान ट्रैक्टर योजना के तहत किसानो को सरकार देगी 50% सब्सिडी के साथ नया ट्रेक्टर