AAj Tak Ki khabarMUNGELI

Mungeli News:आगामी विधानसभा निर्वाचन में प्रत्याशियों के खर्चों पर रखी जाएगी निगरानी – कलेक्टर राहुल देव

व्यय अनुवीक्षण दलों की जिला कलेक्टोरेट में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

 

मुंगेली:निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में गुरूवार को अनुवीक्षण दलों की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने प्रशिक्षण कार्यशाला में व्यय अनुवीक्षण दल के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया निर्वाचन कार्य की दृष्टि से अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे खर्च की जानकारी एवं चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए आप लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। चेक पोस्ट पर पारदर्शिता के साथ कार्य करना है। तीनों विधानसभा हेतु एफ. एस. एसएसटी., वीएसटी एवं वीवीटी सहित अन्य टीमों का गठन किया गया है, जो अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे वैध एवं अवैध खर्चों की निगरानी रखेगी।

अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने बताया कि व्यय अनुवीक्षण दलों को अपना कार्य पूरी पारदर्शिता एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर करना है। प्रशिक्षण में पंचनामा किस प्रकार किया जाए, दलों द्वारा आयोजित सभा कार्यक्रमों आदि का अवलोकन एवं वीडियोग्राफी कैसे किया जाए इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के अनुसार लोकसभा या राज्य विधानसभा के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उसके द्वारा या उसके एजेंट द्वारा प्राधिकृत किए गए सभी व्यय का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संजय सोनी ने व्यय अनुवीक्षण दलों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हमें किस प्रकार अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे व्यय पर निगरानी रखनी है।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जय मंगल सिंह ध्रुव एवं मोहन उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन या तीन से अधिक स्थैतिक निगरानी दल होंगे प्रत्येक दल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा तीन-चार पुलिसकर्मी एवं एक वीडियोग्राफर शामिल रहेंगे, जो 24 घंटे चेक पोस्ट पर कार्य करेंगे। क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को भी शामिल किया जाएगा। यह दल अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं, हथियार एवं अन्य अवैध सामग्रियों तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखेगा। इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई. ए. एस.), संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *