Tata को टक्कर देने आई Maruti की इलेक्ट्रिक कार Maruti eWX जानिए फ़ीचर्स और रेंज के बारे में
Tata को टक्कर देने आई Maruti की इलेक्ट्रिक कार Maruti eWX जानिए फ़ीचर्स और रेंज के बारे में मारुती ने पिछले साल ही ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएस (Maruti eVX) को पेश किया था। कहा जा रहा है कि इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इसी साल हुए वाइब्रेंट गुजरात सबमिट में मारुति ने अपनी eVX इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल शो किया था।
वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक लाइन पर काफी तेजी से काम कर रही हैं। इनमें अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं। वहीं जानकरी सामने आ रही है कि इस समय मारुती अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप पर बेहद तेजी से काम कर रही है। मारुती अपनी एक बड़ी इलेक्ट्रिक लाइनअप को लॉन्च करने वाली है। इसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी शामिल होंगी।
लॉन्च Maruti eWX
मारुती इस समय एसयूवी (SUV) के साथ साथ हैचबैक (Hatchback) दोनों पर ध्यान दे रही है। मारुती सस्ती इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान दे रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में लॉन्च होने वाली eWX इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है और इसमें बेहतरीन रेंज मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसे 2026 से 28 तक लॉन्च किया जा सकता है। मारुती eWX को भी पेश किया है। यह देखने में काफी हद तक वैगन आर जैसी दिखती है। पर इसमें मिलने वाले फीचर्स काफी एडवांस हैं।
यह भी पढ़े : 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ आया Vivo नया स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले , 6000mAh की बैटरी गज़ब फ़ीचर्स
टाटा को कड़ी टक्कर देगी
इसमें कमाल की रेंज मिलती है और टाटा को कड़ी टक्कर देगी। मारुती कंपनी ने जापान में आयोजित मोबिलिटी शो में एक से बढ़कर एक कारों को पेश किया था। इसी में eWX के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था।
यह भी पढ़े : Scorpio को टक्कर देने आई Maruti की ये कार 34kmpl माइलेज के साथ जानिए इसकी क़ीमत और फ़ीचर्स
कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल कारों से एकदम अलग होंगी। इसी वजह से लोगों को मारुती की कारों का बेसब्री से इंतजार है। मारुती अपनी इलेक्ट्रिक कारों को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। इसके तहत एकदम नई इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण किया जाएगा।