Chhattisgarhछत्तीसगढ

Indian Railway: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें शेड्यूल

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पांच से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके वजह से ट्रेनें रद्द की गई है।

पाक ने क्यों बुलाई नैशनल कमांड की बैठक? अमेरिका ने सीधे मुनीर को क्यों किया फोन?

रद्द की गई ट्रेनें

  • 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई को 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द।
  • 11 से 26 मई तक 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

भारत-पाक जंग के बीच छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट : DGP ने पुलिसकर्मियों की छुटि्टयों पर लगाई रोक, जानिए प्रदेश में क्यों है खतरा, क्या है सिमी का कनेक्शन?

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • 11, 13 और 16 मई को  18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
  • 16 मई को 18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।