Mahindra की फीचर्स में वाट लगाने आ गयी Maruti की Hustler ट्रक जैसे पावरफुल इंजन के साथ कंटाप लुक में इस कीमत पर
Mahindra की फीचर्स में वाट लगाने आ गयी Maruti की Hustler ट्रक जैसे पावरफुल इंजन के साथ कंटाप लुक में इस कीमत पर। Maruti की निर्माता कंपनी आए दिन अपनी छोटी साइज की शानदार लुक वाली और मजबूत इंजन से लैस गाड़ियों को मार्केट में पेश करती रहती है। ऑटोमोबाइल मार्केट में बढ़ते कॉम्पटिशन को देखते हुए ये करना भी सभी कंपनियों के लिए जरुरी हो गया है।
ऐसे में अब Maruti ने एक बार फिर अपनी एक और दमदरा और लग्जरी कार Maruti Suzuki Hustler को मार्केट में पेश करने की प्लानिंग कर ली है। जानकारी की मानें तो ये कार क्यूट लुक के साथ मजबूत इंजन और कई दमदार फीचर्स के साथ आने वाली है, जो इसी साल भारतीय मार्केट में एंट्री ले सकती है।
Also read this :-Brezza और Hyundai की उड़ाई हवा Mahindra की लल्लनटॉप XUV200 ने तगड़े इंजन के साथ ABS सपोर्ट फीचर्स
मारुति सुजुकी हसलर में शानदार फीचर्स Cool features in Maruti Suzuki Hustler
आपको बता दें कि फिलहाल Maruti Suzuki Hustler को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस धांसू कार में कई आधुनिक और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार में आपको सनरूफ , डिजिटल डिस्पले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।
मारुति सुजुकी हसलर में दमदार इंजन दिया जाएगा Powerful engine will be given in Maruti Suzuki Hustler
मौजूदा मिली जानकारी की मानें तो Maruti Suzuki Hustler में 2 इंजन वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इस कार में आपको 658cc का पावरफुल इंजन दिया जा सकता है, जो 52ps की पावर और 51Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। वहीं इसके अलावा विकल्प के तौर पर इसमें आपको 658cc का एक दूसरा Turbo charged इंजन भी मिलने की संभावना है, जो 64PS की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट कर सकेगा।
मारुति सुजुकी हसलर की कीमत Maruti Suzuki Hustler Price
Maruti Suzuki Hustler की कीमत को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को 6 से 7 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
Also read this :-OMG… Sumsung ने लांच किया AI फीचर्स के साथ Galaxy S24 सीरीज जिसके लुक और खास फीचर्स ने iPhone की लगाई लंका