
Mahasamund Crime: महज दो हजार रुपये के लिए की तीन हत्या !, बेटा उदित निकला माता-पिता व दादी का हत्यारा, बार-बार बदल रहा बयान
महासमुंद : सिंघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम पुतका में तीन लोगों की गुमशुदगी का मामला सुलझाने जिले का पुलिस अमला बीते दिन मंगलवार से उलझा हुआ है। यहां के निवासी मां सुलोचना (78), पत्नी सविता (52) के साथ आठ मई को कथित तौर पर रायपुर जाने निकले शिक्षक प्रभात भोई (57) गुमशुदा हो गए हैं। 12 मई को बड़े बेटे उदित ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में प्रभात के छोटे बेटे के पास प्रभात के मोबाइल से अचानक मैसेज गया और सोमवार को रायपुर आने की बात लिखी। जब सोमवार को रायपुर नहीं पहुंचे तब खबर पुलिस को पहुंची। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस किया, जो प्रभात के पुतका स्थित घर पर मिला।
नशे का आदी बड़ा बेटा उदित भोई (24) को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहां उसके बार-बार बदलते बयान से पुलिस का शक पक्का हो गया। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद ली, जिस पर घर के बाड़ी में जला हुआ अवशेष मिला। यहां से अस्थियां जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट रायपुर लेकर गए। फिलहाल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
इधर पड़ोसियों के बयान, आरोपित के बयान, घर से मिले शिक्षक के मोबाइल के आधार पर पुलिस मामला सुलझाने के करीब है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नशे की लत से बुरी तरह प्रभावित उदित ने सात- आठ मई की रात दो से तीन बजे अपने सोए हुए पिता प्रभात भोई को उठाकर दो हजार रुपये की मांग की थी। पिता ने झल्लाकर पैसे देने से इनकार कर दिया और सुबह के लिए टाल दिया। इससे गुस्से में आकर हाकी स्टिक से उदित भोई (24) ने प्रभात के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मां शोर मचाने बाहर निकली तो साड़ी खींचकर सिर पर वार किया और जमीन पर सिर पटक-पटक कर मां की भी हत्या कर दी। इसके बाद बुजुर्ग दादी आंगन की ओर बढ़ी और शोर मचाने लगी तो उसे भी गिरा दिया व गला दबा दिया।
इसके बाद तीनों की मौत के बाद इस हत्या को छिपाने की प्लानिंग की। सभी शव एक साथ रखकर काटकर जलाया। कुछ को ठिकाने लगाया। बताया गया कि फॉरेंसिक टीम को दो जला हुआ सर मिला। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की। जिसमें शोर की बात पड़ोसियों ने बताई। हालांकि यह भी कहा कि इनका आये दिन विवाद होता था। इसलिए गम्भीरता से नहीं लिया। पूरी घटना का अधिकारिक तौर पर खुलासा होना शेष है। मामले को लेकर पुलिस, मीडिया, ग्रामीणों का ध्यान केंद्रित है। पुलिस अधिकारी अभी सिर्फ जांच जारी होने की बात कह रहे हैं।
शांत सरल शिक्षक
प्रभात भोई को लोग शांत सरल शिक्षक के तौर पर जानते हैं। उनके पिता भी प्रतिष्ठित शिक्षक थे। पैकिंन गांव में प्रभात व उनका अनुज शिक्षक पदस्थ हैं। प्रभात पुटका में अपनी मां, पत्नी व पुत्र उदित के साथ बस्ती से कुछ ही दूरी पर बनाये अपने नए मकान में रहते थे। उनका छोटा पुत्र रायपुर में डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। बड़ा पुत्र उदित नकारा, नशे का शिकार बताया गया है। मोबाइल चोरी में बसना थाना का आरोपित भी है। इससे पिता पुत्र के रिश्ते सामान्य नहीं थे। आये दिन विवाद होता था।
जवाबों से बच रही पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस 36 घण्टे से सिर्फ जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी सिर्फ जांच जारी होने के बयान पर 36 घण्टे से कायम हैं। पुलिस का आधिकारिक बयान अब भी शेष है। वहीं आरोपित के दो दोस्तों से भी पूछताछ हो रही है।