KORBA NEWS : शिक्षिका के घर चोरी, ज्वैलरी और नकदी समेत लाखों का माल पार, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा जिले में सीविल लाईन थानांतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में चोरी की एक घटना सामने आई है जहां अज्ञात चोरों ने एनई 130 नंबर के मकान का ताला तोड़कर करीब आठ लाख रुपये का माल कर दिया। चोरों ने घर पर मौजूद दो अलमारियों का ताला तोड़ा और 60 हजार रुपए नकदी रकम, 20 तोला वजनी चांदी का हार, करीब चार लाख रुपए कीमती सोने के जेवरातों की चोरी कर ली। मकान में कल्पना सुब्रमण्यम निवास करती है जो विद्युत गृह स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है और अपनी बीमार बेटी से मिलने नागपुर गई हुई है। काम वाली बाई सुबह जब घर पहुंची तब चोरी की जानकारी हुई। और फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है फिर इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।
मकान मालिक के परिजन परवेज ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही घर की देख रेख करने चाबी देकर गयी हुई थी सुबह घर पर काम करने वाली बाई भी आती है आज सुबह पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। मकान मालिल नागपुर से वापस कोरबा लौट रही है औऱ उसने फोन पर रकम और सोने चांदी की जानकारी दी है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया लेकिन अत्यधिक बारिश और चोरी होने के बाद घर के अंदर सामान को छू लेने के कारण वापस भेजना पड़ा। पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।