Korba
कोरबा : रोजगार मेला का आयोजन 05 अक्टूबर को
कोरबा : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोरबा में 05 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला के माध्यम से एडवाईजर, इंश्योरेंस एडवाइजर के कुल 253 पदों पर युवाओं की नियुक्ति की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित प्लेसमेंट कैंप में टी.आर.व्ही. इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कोरबा के लिए एडवाईजर के 200 पदों पर नियुक्ति हेतु रिक्तियां प्राप्त है। उक्त पद पर केवल महिला आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार एल.आई.सी. ऑफ इंडिया कोरबा में इंश्योरेंस एडवाइजर के 53 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 50 वर्ष अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए अवसर प्राप्त कर सकते हैं।