कोरबा: झाड़ियों में मिली पांच दिन से लापता युवक की लाश, कुत्तों ने नोच डाला शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा के हरदी बाजार थाना अंतर्गत धतूरा गांव में घर से पांच दिन पहले लापता हुए युवक की लाश झाड़ियां के बीच पड़ी मिली। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। हरदीबाजार थाना पुलिस मामले को संदिग्ध मान साइबर सेल और पुलिस की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल में जुट गई है।
हरदी बाजार थानांतर्गत ग्राम धतूरा में दिनेश कौशिक निवास करता था। वह पांच दिन पहले घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे। इस बीच रविवार की सुबह उसकी लाश गांव के जंगल में मिली । सूचना मिलते ही हरदीबाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय टीम सहित मौके पर पहुंचे। मामले से आला अफसरों को अवगत कराया। साथ ही डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट को सूचना दी गई।
पुलिस को निरीक्षण के दौरान मृतक के मोबाइल व अन्य सामान हाथ लगें हैं। हरदी बाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्जकर परिजनों ने कराया था जिसके बाद से पुलिस और परिजन खोजबीन कर रहे थे। सुबह लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और लाश को देखकर परिजनों को सूचना दी गई। जहां मामले को संदिग्ध मान पुलिस जांच कर रही है।