AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorba

कोरबा –  खाट के सहारे प्रसव पीड़िता को पैदल उठा कर वाहन तक लाए डायल ११२ के जवान, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में जन्मा बच्चा….

सतपाल सिंह की खबर......

खाट के सहारे प्रसव पीड़िता को पैदल उठा कर वाहन तक लाए डायल ११२ के जवान,रास्ते में जन्मा बच्चा… वीडियो….

कोरबा – जिले के बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत घनघोर और विशाल वनांचल हाथी प्रभावित क्षेत्र मातिनखास (हाथीमरी मोहल्ला) से बीते गुरुवार की देर शाम डायल ११२ को सूचना मिली की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसे तत्काल अस्पताल लेजाना है।सूचना पर डायल ११२ की टीम मौके के लिए रवाना हुई चूंकि प्रसव पीड़िता के घर तक का रास्ता सड़क विहीन था तो डायल ११२ के वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर लगभग ५०० मीटर पैदल ही जंगल के रास्ते जवान घर तक पहुंचे वहां देखा की प्रसव पीड़िता महिला जिसका नाम उषा श्याम पति मिथलेश श्याम उम्र लगभग 21 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी, मितानिन कमलाबाई महंत ने बताया कि उक्त महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया है जिसे तत्काल उपचार की आवश्यकता है । टीम द्वारा आनन-फानन में घर की महिला परिजनों की मदद से खाट सहित उठाकर पैदल चलकर डायल ११३ वाहन तक लाया गया। बेहतर उपचार के लिए नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए परंतु रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण मितानिन के कहने पर सुरक्षित स्थान देखकर महिला परिजनों की मदद से डायल ११२ वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र मातिन में लेजाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो द्वारा उपचार कर जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया। उपरोक्त कार्यवाही में डायल ११२ के आरक्षक रामसिंह श्याम चालक नीरज पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही जिनकी तत्परता और सूझबूझ से जच्चा और बच्चा दोनो सकुशल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *