AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG में दिनदहाड़े 6 महीने के मासूम का अपहरण, Bike पर आए अपहरणकर्ताओं ने दिया वारदात को अंजाम

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक 6 महीने के मासूम का अपहरण कर लिया गया। यह घटना पोंदुम गांव में घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





दरअसल, यह घटना पोंदुम गांव की है। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर एक 6 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया। अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले दो अपहरणकर्ता बाइक पर आए और मासूम को घर से उठाकर ले गए। दोनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।

CG में दिनदहाड़े 6 महीने के मासूम का अपहरण, Bike पर आए अपहरणकर्ताओं ने दिया वारदात को अंजाम

घटना के समय मासूम और उसके परिवार वाले घर के बाहर थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके में जांच पड़ताल शुरू की है और मासूम की तलाश के लिए टीमों को तैनात किया है। सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मासूम के अपहरण की घटना ने पूरे गांव के लोगों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *