AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

CG Crime News : पति ने पत्नी को करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Kabirdham News : कबीरधाम जिले में पति ने पत्नी की बिजली करंट लगाकर की हत्या किया है। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर कला का है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि प्रार्थी संतकुमार पिता पूरन बर्मन उम्र 45 निवासी ग्राम लालपुर कला थाना पांडातराई में ग्राम कोटवार के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहु मृतिका चंद्रकांता बर्मन पति धनुक बर्मन उम्र 23 साल रात को कमरे का दरवाजा बंद कर सोई हुई थी। 21 अगस्त की सुबह 6.30 बजे आवाज देने पर नहीं उठने से कमरा का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा की बहू अपने कमरे के पलंग पर सोई हुई है, जिसे उठाने पर नहीं उठने पर पास में जाकर देखा तो घर के अंदर बिजली का बोर्ड उसके ऊपर गिरा हुआ था। बहु की मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।पीएम रिपोर्ट में बिजली करंट से मृत्यु होना पाया गया। मृतिका के पति धनुक बर्मन पिता संतकुमार बर्मन उम्र 22 साल निवासी लालपुर कला से बारिकी से पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर यह पाया गया कि मृतिका  चंद्रकांता बर्मन और आरोपी पति धनुक बर्मन के साथ दो साल पहले लव मैरिज किए है। दोनों एक ही गांव-समाज के रहने वाले है।दोनों का घर 50 मीटर के आस-पास है।आरोपी धनुक बर्मन ठेकेदारी अंतर्गत बिजली कंपनी में ग्राम कुम्ही फीडर में काम करता है।शादी के बाद से ही दोनों का दाम्पत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा था। आरोपी धनुक बर्मन अपनी मृतिका पत्नी चंद्रकांता के चरित्र के ऊपर शक करता था। 20 अगस्त की रात दोनों पति-पत्नी कमरे में जब सोने गए तब आरोपी अपनी पत्नी की चरित्र शंका को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

पत्नी को जिंदगी से हमेशा के लिए हटाने की प्लानिंग करते हुए सो गया। रात दो बजे उठकर उसकी पत्नी गहरी नींद में थी, तब पत्नी चंद्रकांता को जान से मारने की नियत से बिजली करंट वायर से दोनो पैर में बिजली करंट लगा दिया। इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को मरी है या नहीं मरी है सोचकर उसका गला दबाया और चादर ओढा दिया। वायर और बिजली बोर्ड को इस तरीके से बिस्तर में फैला दिया ताकि लगे की पत्नी की करंट लगने से मौत हुई है। उसके बाद आरोपी द्वारा उस कमरे से निकलकर दरवाजा से लगे दिवाल में बने छेद में हाथ घुसाकर अंदर से सिटकनी लगा दिया और बाहर खाट बिछाकर सो गया। एक सितंबर रविवार देर रात आरोपी धनुक बर्मन के खिलाफ धारा – 103(1), 238(क) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आज दो सितंबर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *