Kia EV6 New: किआ की इस इलेक्ट्रिक कार ने लुक और फीचर्स के मामले BMW और Mercedes Benz को छोड़ा पीछे दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता Kia India (किआ इंडिया) ने अब तक ग्राहकों को Kia EV6 की 200 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है। कंपनी ने शुरुआत में पूरे साल के लिए 100 कारों की डिलीवरी की योजना तैयार की थी, ऐसे में यह आंकड़ा पहले से ही दोगुना हो चुका है। अब, कंपनी 2022 में EV6 के कुल आवंटन को और बढ़ाने और यह साल खत्म होने से पहले ज्यादातर लंबित डिलीवरी को पूरा करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़े: Royal Enfield Shotgun 650 सिर्फ 25 लोग ही खरीद सकते है रॉयल लुक वाली ये धाकड़ बाइक, रोल्स रॉयल भी फ़ैल
Kia EV6 New: किआ की इस इलेक्ट्रिक कार ने लुक और फीचर्स के मामले BMW और Mercedes Benz को छोड़ा पीछे
Kia EV6 देश में किआ का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है और इसे 2022 के जून महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ग्राहकों को इसकी डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू की गई थी। Kia EV6 को लॉन्च से पहले ही 355 बुकिंग के साथ भारतीय ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद से बुकिंग संख्या में इजाफा हुआ है। कंपनी का कहना है कि वह अपनी ग्राहक केंद्रित प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए किआ इंडिया आने वाले दिनों में ग्राहकों को अतिरिक्त यूनिट्स की आपूर्ति करेगी।
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन ने कहा, “EV6 को किआ द्वारा अब तक के सबसे बेहतरीन उत्पादों में से एक माना जाता है और यह कार हमारी तकनीकी शक्ति और क्षमताओं को प्रदर्शित करती है। EV6 के लॉन्च पर, हमें बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। जिसे देखते हुए हमने अपने ग्राहकों से वादा किया था कि हम 2022 के लिए शुरू में आवंटित 100 यूनिट्स के अलावा और भी अधिक EV6 की यूनिट्स पेश करेंगे। आगे भी हमारा ध्यान जल्द से जल्द सभी मौजूदा और नई बुकिंग को पूरा करते हुए इसकी डिलीवरी करने पर होगा। EV6 ने हमारे ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक मजेदार और आनंदमय अनुभव बना दिया है, और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में भारतीय सड़कों पर हर जगह EV6 दिखाई देगी।”
कितनी है रेंज what is the range
Kia EV6 को किआ के डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है। यह देश के ईवी सेक्टर में किआ का पहला प्रोडक्ट है। किआ EV6 फुल चार्ज में ARAI प्रमाणित 708 किमी तक की रेंज देने का दावा करती है। वहीं, Kia EV6 WLTP- प्रमाणित (यूरोपीय मानक) 500 किलोमीटर की रेंज देती है। जिससे ग्राहकों को रेंज की चिंता नहीं सताएगी। Kia EV6 New: किआ की इस इलेक्ट्रिक कार ने लुक और फीचर्स के मामले BMW और Mercedes Benz को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़े: अब सयुंक्त परिवारों की होगी बल्ले बल्ले, अब एक साथ जा सकेंगे कही भी और कभी भी, 10 लाख रूपये में आ रही है 14 लोग सफर करने वाली कार
फीचर्स Features
किआ की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है। इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है है। आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और बहुत कुछ मिलता है।
Kia EV6 New: किआ की इस इलेक्ट्रिक कार ने लुक और फीचर्स के मामले BMW और Mercedes Benz को छोड़ा पीछे
2025 तक लाएगी नई ईवी Will bring new EV by 2025
किआ इंडिया के मुताबिक वह परिवहन का स्थायी समाधान पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने ग्राहकों को झंझट मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। अपने EV रोडमैप के तहत, किआ देश में 2025 तक अपनी भारत-केंद्रित EV लॉन्च करेगी।