AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

डोंड़की में हुई करमसेनी दाई की पूजा, अच्छी फसल व धन धान्य की मंगलकामना…

ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर

सक्ती विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़की में 14 सितंबर, शनिवार को ग्रामीण जनों ने करमसेनी दाई की पूजा-अर्चना कर सभी के सुखी व समृद्ध जीवन की मंगलकामना किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मां करमसेनी दाई की घट स्थापना कर विधि विधान से पूजा विधि सम्पन्न किया।

इस संबंध में डोंड़की निवासी तथा श्याम स्वीट्स व नमकीन बगबुड़वा के संचालक जगेश्वर गबेल ने बताया कि डोंड़की में हम सभी ग्रामवासी हर साल माता करमसेनी दाई की पूजा-अर्चना बड़े हर्षोल्लास के साथ करते‌ हैं। इस दौरान सभी गांव वासी अच्छे धन धान्य व फसल की प्राप्ति के लिए मां करमसेनी दाई से मंगलकामना करते हैं।

इस भक्तिमय आयोजन में सभी ग्रामवासी शामिल हो पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। इस साल यह आयोजन गोपीराम गबेल धर्मपत्नी तेरस बाई, धरमू गबेल धर्मपत्नी हेमबाई गबेल, अमरनाथ गबेल बसंता बाई गबेल, जगेश्वर गबेल व धर्मपत्नी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ।इस आयोजन को सफल बनाने जगदीश गबेल, पुनीराम गबेल, नकुल गबेल, रवि गबेल, वृहस्पति बाई गबेल, जयप्रकाश गबेल, श्याम लाल गबेल, गंगाराम गबेल सहित ग्राम वासियों का अहम् योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *