मनोरजन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल निभाकर फेमस हुए दिलीप जोशी के बेटे की सोमवार को शादी है. जोशी परिवार जश्न के माहौल में डूबा है. सोशल मीडिया पर दिलीप के बेटे की शादी का वीडियो काफी वायरल है. इस शादी के फंक्शन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट भी नजर आईं. शो में दयाबेन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भी इस जश्न में शामिल हुईं. दिशा वकानी को शादी के फंक्शन में देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं.



फैमिली संग दिखे दिलीप जोशी Dilip Joshi seen with family

सोशल मीडिया पर वायरल शादी के इस वीडियो में दिलीप जोशी अपनी पूरी फैमिली और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड लग रहे हैं. जेठालाल को व्हाइट कलर की शेरवानी और पगड़ी पहने दिख रहे हैं. वहीं उनकी बेटी नियति ब्लू साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने अपने ग्रे हेयर भी फ्लॉन्ट किए. बता दें कि नियति ने अपनी शादी में भी ग्रे हेयर फ्लॉन्ट किए थे, जिसकी फैंस ने काफी तारीफ की थी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो 

यह भी पढ़े: Train Desi Jugaad: खचाखच भरी ट्रेन में बंदे को नहीं मिली सीट तो कपड़े से बनाया बैठने का जुगाड़

बेटी संग दिखीं दिशा वकानी Disha Vakani seen with daughter

वहीं शादी के फंक्शन की जो तस्वीरें वायरल हैं, उनमें दिशा पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं. दिशा वकानी की क्यूट सी बेटी भी साथ में पोज देती दिख रही हैं. मालूम हो कि दिशा वकानी कई सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं. वो शो में दिलीप जोशी की  पत्नी के रोल में नजर आई थीं. शो में दिलीप और दिशा के बेटे का नाम टपु है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल के बेटे की शादी में नज़र आई दयाबेन, देखिये वीडियो 

यह भी पढ़े: TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में

कोमल हाथी का रोल निभाने वालीं अंबिका रेड कलर की साड़ी में दिखीं

वहीं सुनैना फौजदार इस फंक्शन में पर्पल कलर के आउटफिट में दिखीं. शो में कोमल हाथी का रोल निभाने वालीं अंबिका रेड कलर की साड़ी में दिखीं. इस फंक्शन में नितीश भलुनी, पलक सिधवानी भी पहुंचे. शो में आत्माराम का रोल निभाने वाले मन्दार चंदवादकर भी नजर आएं. उनकी पत्नी स्नेहल ने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *