TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में
TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में
TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी को अग्रेसिव रुख दे रही है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने नई Apache RTR 310 और TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए थे. अब त्योहारी सीजन को देखते हुए TVS ने Ronin 225 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. TVS Ronin TD नाम का नया स्पेशल एडिशन 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुआ है.
TVS Ronin 225 कलर और ग्राफिक्स Color and graphics
TVS Ronin TD स्पेशल एडिशन कई अपग्रेड और एक नए कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है. स्पेशल एडिशन नए ट्रिपल-टोन निंबस ग्रे कलर ऑप्शन में है. इसमें नया बॉडी ग्राफिक भी है. प्रोइमरी टोन के तौर पर ग्रे पेंट का इस्तेमाल किया गया है जबकि सेकेंडरी पेंट के तौर पर व्हाइट कलर है. वहीं, थर्ड टोन के तौर पर रेड कलर है, जिसकी स्ट्रिप्स बाइक पर दी गई हैं.
TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में
यह भी पढ़े: Bajaj Chetak 2024 अब आ रहा है 2 नए वेरिएंट Chetak Tecpac और Chetak Standard
TVS Ronin 225 फीचर्स और हार्डवेयर Features and Hardware
Ronin TD Special Edition में रिम पर TVS Ronin ब्रांडिंग है. निचले पार्ट्स को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है. हेडलैम्प बेजल भी ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ है. TVS ने इसमें USB चार्जर, वाइजर और FI कवर जैसी कई एक्सेसरीज भी जोड़ी हैं. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो-शॉक यूनिट है. यह दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS के साथ आती है.
TVS Ronin 225 Special Edition आ रही है बुलेट का खेल ख़त्म करने मात्र इतनी कम कीमत में
यह भी पढ़े: Creta और Brezza का खेल ख़त्म करने आ गई Mahindra की सबसे पॉवर फूल मिड साइज SUV
TVS Ronin 225 पावरट्रेन powertrain
नए TVS Ronin में 225.9cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 7,750rpm पर 20.4PS और 3,750rpm पर 19.93Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. मोटरसाइकिल में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी है.