टेक्नोलॉजी

IPS LCD डिस्प्ले के साथ Vivo Y28 का 5G मार्केट में मचायेंगा धूम ताबातोड़ फीचर्स के साथ

IPS LCD डिस्प्ले के साथ Vivo Y28 का 5G मार्केट में मचायेंगा धूम ताबातोड़ फीचर्स के साथ

IPS LCD डिस्प्ले के साथ Vivo Y28 का 5G मार्केट में मचायेंगा धूम ताबातोड़ फीचर्स के साथ वीवो ने एक नया स्मार्टफोन Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वीवो की पॉपुलर Y सीरीज का साल 2024 का पहला लॉन्च स्मार्टफोन है। बता दें कि वीवो Y सीरीज के तहत कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है। इसमें डायनमिक डिजाइन ऑफर की जाएगी। Vivo Y28 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन गिल्टर एक्वा और किस्टल पर्पल में पेश किया गया है।





Vivo Y28 5G में 6.56 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 840 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।

यह भी पढ़े:- Kia ने लॉन्च की अपनी अतरंगी रूप वाली न्यू Kia Sorento की जबरदस्त कार

हालांकि, आपको बता दें कि इस फोन को ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट जरूर किया गया है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को भारत में अगले हफ्ते ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है.

IPS LCD डिस्प्ले के साथ Vivo Y28 का 5G मार्केट में मचायेंगा धूम ताबातोड़ फीचर्स के साथ

Vivo Y28 5G में 6.56-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जो HD+ (1612 × 720 pixel) रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 269ppi पिक्सल डेनसिटी मिलती है. यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच का यूज़ किया है.

यह भी पढ़े:- नए फीचर्स के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गया Samsung Galaxy S22 का 5G स्मार्टफोन

Vivo Y28 5G मोबाइल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़े:- Bajaj ने पेश की अपनी कड़ाके दार फीचर्स वाली Bajaj Pulsar NS160 की नई जबरदस्त बाइक

रिलायंस डिजिटल लिस्टिंग के मुताबिक Vivo Y28 5G का बेस मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाली होगी, जिसकी कीमत 13,999 रुपये होगी. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला होगा, जिसकी कीमत 15,499 रुपये होगी. इस कीमत के अलावा रिलायंस डिजिटल स्टोर्स के अलावा क्रोमा और विजय सेल्स जैसे मल्टी-चेन ऑनलाइन स्टोर्स यूजर्स को अलग-अलग बैंक डिस्काउंट दे सकते हैं. इस फोन को ऑफलाइन लॉन्च करने के बाद अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है.

IPS LCD डिस्प्ले के साथ Vivo Y28 का 5G मार्केट में मचायेंगा धूम ताबातोड़ फीचर्स के साथ

Vivo Y28 5G का शुरुआती वेरिएंट 4GB + 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 13999 रुपये है. Vivo Y28 6GB + 128GB की कीमत 15999 रुपये है. वही, Vivo Y28 8GB + 128GB की कीमत 16999 रुपये है. SBI और IDFC Bank का कार्ड यूज़ करने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.Vivo Y28 5G मोबाइल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *