वाटर बॉटल की ढक्कनों से सजी गजानन महाराज की दरबार…
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती, नगर के हुनरबाज़ अमित तंबोली ने हमेशा की तरह इस बार भी गजानन का अनोखा दरबार लगाकर राह चलते लोगों को आकर्षित करके परंपरागत रूप से अपनी विशिष्ट पहचान को कायम रखा है।
इस बार गणेश चतुर्थी पर्व पर अमित ने वाटर बॉटल के ढक्कन से गणेश जी का दरबार सजाया है जिसमें करीब चार हजार से ऊपर वाटर बॉटल के प्लास्टिक ढक्कनों को जोड़कर गजानन महाराज का भव्य दरबार बनाया है।
विदित हो कि पिछली बार अमित ने दवा के एम्पुल से गणेश दरबार बनाया था जो अंचल में कौतूहल का केंद्र बना हुआ था वहीं इस बार वाटर बॉटल के ढक्कन से बना हुआ गणेश दरबार लोगों में आस्था का केंद्र बना हुआ है और लोग बच्चों के साथ दर्शन करने आ रहे हैं ।
आज संध्या आरती में पंडित भोलाशंकर पांडे के साथ पंहुंचे उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि अमित ने हमेशा अपने हुनर व विशिष्ट प्रतिभा से नगर के लोगों को आकर्षित किया है जिसके लिए सब लोग उसके कला की तारीफ कर रहे हैं।