Tech

iPhone और Samsung की बैंड बजाने मार्केट में कौड़ियों के दाम मिल रहा है OPPO का ये 5G मॉडल, 64MP Tripal कैमरा सेटअप और 12GB+512 GB Storage के साथ

iPhone और Samsung की बैंड बजाने मार्केट में कौड़ियों के दाम मिल रहा है OPPO का ये 5G मॉडल, 64MP Tripal कैमरा सेटअप और 12GB+512 GB Storage के साथ। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days Sale 2024 चल रही है। इस सेल में आपको आधे से भी कम रेट पर OPPO Find N3 Flip फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं।




Also Read This:-4G, 5G टेक्नोलॉजी को धूल चटाने आ गया 20 गुना ज्यादा तेज के साथ 6G प्रोटोटाइप डिवाइस 100 Gbps की सुपरफास्ट स्पीड के साथ

Oppo Find N3 Flip Display 

एकदम मस्त ओप्पो के इस फोन में आपको 7.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज स्पोर्ट का दिया है।  वहीं ये 2268 x 2440 पिक्सल रेजोल्यूशन में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ये मोबाइल एंड्रॉइड 13 के आधार पर रन करती है जो टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज में है।

iPhone और Samsung की बैंड बजाने मार्केट में कौड़ियों के दाम मिल रहा है OPPO का ये 5G मॉडल, 64MP Tripal कैमरा सेटअप और 12GB+512 GB Storage के साथ

प्रोसेसर Processor

प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको 16 जीबी की रैम मिलती है जिसे 12 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। वहीं इसमें 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है।

कैमरा Quality 

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का और तीसरा 48 मेगापिक्सल का दिया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए दो कैमरा दिया है पहला 20 मेगापिक्सल और दूसरा 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया  है।

बैटरी Backup

बैटरी बैकअप के लिए इस डिवाइस में 4805mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध है।iPhone और Samsung की बैंड बजाने मार्केट में कौड़ियों के दाम मिल रहा है OPPO का ये 5G मॉडल, 64MP Tripal कैमरा सेटअप और 12GB+512 GB Storage के साथ

OPPO Find N3 Flip: lanzamiento, precio en México, características, oppo find n3 flip

Oppo Find N3 Flip Discount

दरअसल, आप कस्टमर्स को ओप्पो का ये फ्लिप हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर 94,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है। जिसपर कंपनी ने एक Buy More, Save More ऑफर पेश किया है।

Oppo Find N3 Flip Price

इसके जरिए आप इस फोन पर 45,000 रुपये बचा सकते हैं। यानी इस हैंडसेट की कीमत कम होकर 49,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है।

Also Read This:-Dhan No.1 Variety 2024: सामान्य धान की तुलना में इस धान की वैरायटी देगी कम पानी के भी 122 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन होंगी धन की बरसात, जाने जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *