मनोरजन

India में नहीं है वैज्ञानिको की कमी देसी जुगाड़ से इन दादा जी ने भंगार वाली साइकिल को ही बना दिया स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक देखे वायरल वीडियो 

India में नहीं है वैज्ञानिको की कमी देसी जुगाड़ से इन दादा जी ने भंगार वाली साइकिल को ही बना दिया स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक देखे वायरल वीडियो।आजकल ई-बाइक चर्चा का विषय बनी हुई है. अफोर्डेबल दाम से लेकर बढ़िया बैटरी, जल्दी चार्ज होना, ये सब इसकी खासियत हैं.

इस चर्चा के बीच हमें दिखी एक ऐसी ई-बाइक, जिसे लोग इंस्टाग्राम पर खूब शेयर कर रहे हैं. कारण? एक शख्स ने अपनी साइकिल को इस कदर मॉडिफाई करवाया है कि उसे इलेक्ट्रिक बाइक बना दिया. यानी साइकिल पर थोड़ा सा दिमाग खर्च कर शख्स ने घर पर ही मॉडिफाइड बाइक बना ली.

यह भी पढ़े :-DSLR कैमरा क्वालिटी और धाकड़ बैटरी वाला Realme ने भारी छूट के साथ लांच किया 11 Pro 5G स्मार्टफोन

Desi Jugaad Viral Video….

इस 1agastimuna नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में एक शख्स ने अपनी साइकिल को एकदम हीरो स्प्लेंडर का लुक दिया है. लाल रंग, नंबर प्लेट, साइड मिरर विथ हॉर्न. साथ ही गजब की हेडलाइट्स से साइकिल का लुक ही बदल गया. गांव की पगडंडियों में रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली साइकिल को मॉडिफाई करके शख्स ने एक इलेक्ट्रिक बाइक बना दी.

लाखों की संख्या में देखा जा चूका वायरल modify वीडियो को

वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए…वीडियो बनाने वाले शख्स ने साइकिल की एक-एक स्पेसिफिकेशन बताई. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 90 लाख लोग देख चुके हैं. 480 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. और सैकड़ों लोग इसको लाइक और कमेंट कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन उनके कमेंट से समझ आए. जैसे

विष्णु नाम के शक्स ने लिखा-हेलमेट तो पहन लेते और लाइसेंस?

विजय नाम के शक्स ने लिखा- HF डीलक्स प्रो मैक्स

प्रवीण नाम के शख्स ने लिखा- घर से बाइक खरीदने के पूरे पैसे मिले, लेकिन मेरा दोस्त आधे पैसे का दारु पीले, तब ये होता है.

अभिषेक नाम के शक्स लिखते हैं – IIT धोलकपुर

कई लोगों बहुत पसंद आया ये वाला साईकिल मॉडिफिकेशन।

यह भी पढ़े :-Honda shine की साइन गायब करने Hero ने लांच की नए लुक में डबल डोज़ देने वाली जबरदस्त Glamour 125cc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *