PhonePe, Paytm और GPay से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी अपडेट, ये 5 गलती पड़ सकती हैं भारी

आजकल हम सभी रोज UPI ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं। मार्केट में GPay, PhonePe और Paytm जैसे कई ऐप्स पॉपुलर हैं। इनसे पेमेंट करना काफी सेफ होता है लेकिन फिर भी अकाउंट की सेफ्टी के लिए अतिरिक्त सावधानी रखना बहुत जरूरी होता है।

स्क्रीन लॉक जरूर करें इस्तेमाल-

अगर आप अपने फोन में UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। तो फोन में स्क्रीन लॉक जरूर लगाएं। साथ ही ऐप को भी पिन या फिंगरप्रिंट के जरिए लॉक करें।

UPI पिन न करें शेयर-

UPI पिन किसी भी डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. ऐसे में इस पिन को कहीं भी लिखकर छोड़ना या कॉन्टैक्ट के तौर पर लिखकर सेव करना खतरनाक हो सकता है. साथ ही भूलकर भी इस पिन को किसी के साथ शेयर न करें. अगर कभी ऐसा गलती से हो जाए तो पिन तुरंत बदल लें।

संदिग्ध लिंक पर न करें क्लिक-

स्कैमर्स लोगों को लूटने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ठग अक्सर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को फिशिंग लिंक भेजते हैं. ऐसे लिंक पर क्लिक न करें और भूल से भी ऐसे किसी के जरिए UPI पेमेंट न करें।

UPI ऐप को रखें अपडेटेड-

ध्यान रखें कि आपके UPI ऐप्स हमेशा अपडेटेड रहें. क्योंकि, कंपनियां समय-समय पर नए फीचर्स ऐप में शामिल करती हैं. साथ ही ऐप के लिए कई सिक्योरिटी अपडेट भी जारी किए जाते हैं।

पैसे भेजने से पहले UPI ID करें चेक-

डिजिटल ऐप्स के जरिए पेमेंट करने से पहले रिसीवर की UPI ID को जरूर चेक करना चाहिए. अगर आप नंबर के जरिए भी कर रहे हों तो एंटर करने के बाद एक बार नाम जरूर चेक कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *