Hero Xtreme 160R 4V स्पोर्टी बाइक को सिर्फ और सिर्फ 4 हजार 400 में इस तरह बनाये अपना जानिए फीचर्स और लुक
Hero Xtreme 160R 4V स्पोर्टी बाइक को सिर्फ और सिर्फ 4 हजार 400 में इस तरह बनाये अपना जानिए फीचर्स और लुक
Hero Xtreme 160R 4V स्पोर्टी बाइक को सिर्फ और सिर्फ 4 हजार 400 में इस तरह बनाये अपना जानिए फीचर्स और लुक अगर आप भी एक स्पोर्टी लुक बाइक पसन्द करते हैं और इसी बाइक की तलाश में है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा हाल ही में एक्सट्रीम 160R बाइक का नया वैरिएंट बाजार में पेश किया गया है, जो इसे अपने इस सेगमेंट में लाजवाब बनाती है।
यह भी पढ़े:-जबरदस्त माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे लाजवाब इस Kia Seltos Facelift की किफायती कार अब मिलेगी इतनी सस्ती
Hero Xtreme 160R 4V Features
नई हीरो एक्सट्रीम के इंजन के बारे में जानें तो 160R 4V में 163cc का 4-वॉल्व एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 8500 rpm पर 16.9 PS की पावर और 6500 rpm पर 14.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है, मौजूदा इंजन पिछले मॉडल के इंजन से ज्यादा पावरफुल है, वही इस गाड़ी को अगर आप इसको 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाते है तो यह इस स्पीड को पकड़ें में आपको 4.41 सेकेंड लगते है।
Hero Xtreme 160R 4V Design and Looks
इस बाइक के लुक को और भी बेहतरीन बनाने के लिए फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स, बड़ा फ्यूल टैंक और एडजस्टेबल हैंडलबार जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है इसमें आगे की ओर स्प्लिट सीट और एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं जिससे इसका लुक और लल्लनटॉप नजर आता है।
Hero Xtreme 160R 4V Mileage
इस हीरो की शानदार बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट और अन्य नोटिफिकेशन जैसे खूब फीचर्स शामिल हैं।
इसके लिए आपको Hero का ऐप डाउनलोड करना होगा इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS का सपोर्ट भी दिया गया है। बात की जाए माइलेज की तो इस मौजूदा बाइक में आपको 45kmpl से 55 किमी/लीटर के बीच तक का माइलेज दिया जाता है।
Hero Xtreme 160R 4V Price
इस मौजूदा नए मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,27,300 रुपये निर्धारित है हालांकि जगह के अनुसार इसमें उतार चढ़ाव मिल सकता है, वही इसमें तीन कलर ऑप्शन – स्पोर्ट्स रेड, मैट ब्लू और पर्ल वाइट मिल जाते हैं।
EMI plan
Hero एक्सट्रीम 160R 4V को आप EMI के तौर पे लेना चाहते हैं तो आपको 1,36,933 रुपये की लोन राशि पर 36 महीने की अवधि के साथ अगर 9.7 की दर से आपकी किस्त तकरीबन 4,400 रुपये प्रति माह होगी, अब देखिए यह किस्त आपके डाउन पेमेंट और समय अवधि के अकॉर्डिंग कम – ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़े :-युवाओ की जान Yamaha RX100 के टॉप फीचर्स ने किया सबको दीवाना जानिए कब होगा न्यू वर्जन लांच