ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने TVS कंपनी ने लांच की Star City Plus न्यू मॉडल फीचर्स और लुक में देता है Splendor को मात
ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने TVS कंपनी ने लांच की Star City Plus न्यू मॉडल फीचर्स और लुक में देता है Splendor को मात मैं ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए TVS कंपनी ने अपनी TVS Star City Plus बाइक को 2024 के अंदर new मॉडल के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह बाइक बहुत ही कम कीमत के साथ आकर्षक डिजाइन लेकर आती है टीवीएस कंपनी ने इतनी कम कीमत में इस बाइक में काफी हटके डिजाइन दिया है
जिस वजह से यह बाइक हीरो स्प्लेंडर, बजाज सीटी 100 जैसी बाइकों से ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी दिखती है तो आज की शानदार पोस्ट में हम आपको New TVS Star City Plus 2024 बाइक के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़े :-बूढ़े हो या जवान लड़कियां हो या लड़के पाना चाहते हो कोरियन ब्यूटी जैसा निखार तो बस यहाँ जाने चमत्कारी उपाय
New TVS Star City Plus Engine
नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में आपको 109.7 सीसी का इंजन देखने को मिलता है यह इंजन सिंगल सिलेंडर इंजन है जिसके साथ इस बाइक में 4 गियर बॉक्स और 10 लीटर का फ्यूल टैंक आता है बात करे इस बाइक के माइलेज की तो यह आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 83 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है।
New TVS Star City Plus Color
हर कोई एक बाइक खरीदना चाहता है लेकिन काफी बाइक बहुत कम कलर ऑप्शन के साथ आती है जिस वजह से लोग उन्हें अपने मन पसंदीदा कलर में नहीं खरीद पाते इसी को देखते हो टीवीएस कंपनी ने अपनी नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को मार्केट में 8 अलग-अलग कलर के साथ उतारा है जिस वजह से आप अपने मनपसंदीदा कलर में इस बाइक को खरीद सकते हैं।
New TVS Star City Plus Brakes
टीवीएस स्टार सिटी प्लस आपको तेज रफ्तार भी देती हैं जिस वजह से इस बाइक में टीवीएस कंपनी ने सिंक्रनाइज्ड बेकिंग सिस्टम के साथ आपको रियल में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है और इस बाइक में आपको सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का फंक्शन देखने को मिलेगा
New TVS Star City Plus price in 2024
अगर आप टीवीएस कंपनी की न्यू टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक को 2024 में मार्केट में खरीदने जाते हो तो आपको इस बाइक के 2 वेरिएंट देखने को मिलेंगे इस बाइक का पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक के साथ आता है जो कि आपको 78,770 रुपए की एक्स शोरूम की कीमत पर मिल सकता है लेकिन इस बाइक का दूसरा वेरिएंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है जो की आपको 81,920 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगा।
यह भी पढ़े :-बकरी की इस नस्ल का पालन कर रातो-रात बने रोड़पति से करोड़पति जानिए A To Z जानकारी