ग्राहकों का लम्बा इंतजार ख़त्म करने इंडियन मार्केट में आखिर THAR को धार लगाने आ रही नए लुक में अपडेटेड फीचर्स के साथ Force की Gurkha 5-door, जानिए कीमत ?
ग्राहकों का लम्बा इंतजार ख़त्म करने इंडियन मार्केट में आखिर THAR को धार लगाने आ रही नए लुक में अपडेटेड फीचर्स के साथ Force की Gurkha 5-door, जानिए कीमत ? लंबे इंतजार के बाद नई फोर्स गुरखा आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने नई 5-दरवाजे वाली गुरखा की कीमत 18 लाख रुपये तय की है. दूसरी ओर अपडेटेड 3-दरवाजे वाली गुरखा की एक्सशोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये तय की गई है.
ऑटोकार के मुताबिक इस कार की बुकिंग 29 अप्रैल को शुरू हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बुकिंग कराने के लिए 25,000 रुपये जमा करानी पड़ेगी. फोर्स मोटर्स का कहना है कि डीलरों को इस सप्ताह डिस्पैच शुरू हो जाएगा और ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी के लिए नई गुरखा मई के मध्य से मिलनी शुरू हो जाएगी.
ग्राहकों का लम्बा इंतजार ख़त्म करने इंडियन मार्केट में आखिर THAR को धार लगाने आ रही नए लुक में अपडेटेड फीचर्स के साथ Force की Gurkha 5-door, जानिए कीमत ?
भारतीय बाजार में गुरखा का एकमात्र वास्तविक कंपटीशन महिंद्रा थार है. महिंद्रा थार फिलहाल केवल तीन-दरवाजे वाले रूप में उपलब्ध है. महिंद्रा की लाइफस्टाइल एसयूवी में पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है, जो 2WD (टू व्हील ड्राइव) ऑप्शन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ग्राहकों को मिलते हैं.