Jagdalpur News : ओड़िसा से पेंगोलिन बेचने बस्तर आये चार आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
Jagdalpur News : ओड़िसा में रहने वाले चार युवकों के द्वारा 2 मोटरसाइकिल में सवार होकर पैगोलिन को बेचने के लिए बस्तर आये हुए थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने चारों आरोपी को धर दबोचा, जिन्हें वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करपावंड क्षेत्र में चार युवक पैंगोलिन को एक जुट के थैले में रखते हुए उसे बेचने के लिए ओड़िसा सीमा से होते हुए करपावंड क्षेत्र में आये, जहाँ मुखबिर ने बताया कि पेगोलिन जीवित है, साथ ही उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है टीम ने बताए हुए जगह में जाकर चारों आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया, जहाँ पेंगोलिन को झोले से निकाल कर अपने साथ ले गए, विभाग ने आरोपियो के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 तथा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।