Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ

Chhattisgarh: पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की बेरहमी से हत्या, सड़क पर मिला खून से लथपथ शव

Baloda Bazar : बलौदा बाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा का नाती था. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

CG News : GST अफसरों ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, बिलिंग में गड़बड़ी का अंदेशा

बताया जा रहा है कि ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर स्थानीय लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में होने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत कैसे हुई, इसका खुलासा हो सके.

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

सड़क पर मिले खून के निशान

घटनास्थल की जांच में पुलिस को सड़क पर खून के निशान मिले, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि युवक पर उसी जगह हमला किया गया था. मृतक की गाड़ी भी घटनास्थल पर खड़ी मिली, जिसमें खून के धब्बे थे.

Mahtari Vandan Yojna : महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया इसी महीने से

धारदार हथियार के मिले निशान

डॉक्टरों के अनुसार, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के तीन गहरे घाव पाए गए हैं. घाव से खून का बहाव ज्यादा होने की वजह से मृत्यु हुई है, जिससे उसकी हत्या की आशंका मजबूत हो गई है.

शरीर पर तीन गहरे घाव

जिला अस्पताल के डॉक्टर वसीम रजा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान मृतक के शरीर पर तीन गहरे घाव मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम की पूरी रिपोर्ट एफएसएल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

CG Crime News : बंद क्रेडिट कार्ड से लाखों की ठगी, बैंक अधिकारी बन महिला को दिया ऐसा झांसा; थाने में केस

कई एंगल से जांच कर रही पुलिस

पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या के विभिन्न एंगल पर काम कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पुलिस मृतक के फोन रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही हत्यारे को पकड़ने का दावा कर रही है.

Related Articles