AAj Tak Ki khabarBilaspur NewsChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh Express में महिला यात्री की मौत, Heart Attack से मृत्यु की आशंका, बिलासपुर में उतारा गया शव

Bilaspur : घटना गुरुवार की है। भिलाई तीन चरोदा निवासी राजकुमारी का मड़वारानी में मायके है। वह पति धनतेरस के साथ आई थी। दोनों वापस वापस घर जाने के लिए मड़वारानी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसी समय कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। जनरल व स्लीपर कोच में काफी भीड़ थी। इसलिए दोनों एसी कोच में चढ़ गए। कुछ दूरी तय करने के बाद महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *