मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,1 पिकअप समेत 9 गोवंश जब्त..2 आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
मुंगेली ,पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे द्वारा गौ तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के मार्गदर्शन पर दिनांक 19.09.2024 को उप निरीक्षक जी. एस यादव एवं हमराह स्टाफ के गणेश विसर्जन ड्यूटी में शासकीय पेट्रोलिंग वाहन क्र. CG-03-9698 में टाउन मुंगेली रवाना हुआ था गणेश विसर्जन ड्यूटी रामगढ़ तालाब के पास फोन से सूचना मिली की ग्राम हथनी कला में कुछ लोग पिकअप वाहन में मवेशी गाय बछड़ा बछिया को भर रहे हैं जो गौ तस्करी करने वाले हैं प्राप्त सूचना के आधार पर गवाह विजय शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 29 साल काली माई वार्ड मुंगेली एवं मोहित बांसोर पिता हरिश्चंद्र बांसोर साकिन अंबेक्टर वार्ड मुंगेली गवाहों के रवाना होकर ग्राम हथनी कला गया और हथनी कला सोलह पारा मंच के पास एक सफेद रंग कि पिक अप वाहन क्र.CG-28-6391 में कुछ लोग मवेशी को वाहन में भर रहे थे मौके पे दो लोगो को पकड़ा गया अन्य दो लोग मौके से अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गए
पकड़े गए दो लोगो से नाम पता पूछने पर अपना नाम देवलाल यादव पिता संतु यादव उम्र 50 साल निवासी ग्राम हथनी कला एवं अमरदास उर्फ भगऊ पिता भजन सतनामी उम्र 50 साल निवासी हथनी कला के बताए गए और पिकअप वाहन को चेक किया तो वहां के अंदर ठुस ठुस कर 5 नंग गाय 2 बछिया और 2 बछड़ा कुल 9 नंग मवेशी कीमत के ₹15000 रुपए एवं मौके से पिकअप वाहन CG-29-J-6391 कीमत 10 लाख रुपए जप्त कर अपने कब्जा में पुलिस ने लिया बाद में मय माल मुजरिम के स्टेशन वापस आया अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान जप्त मवेशियों को पशु चिकित्सा से मुलैजा कराया गया एवं मवेशियों को सुरक्षा के साथ हिफाजत के देख रेख हेतु ग्राम पंढर भट्ठा के गौशाला भेजा गया प्रकरण के आरोपी गणों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया मामले में अन्य आरोपियों की पता साजी किया जा रहा है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सी उप निरीक्षक जी एस यादव प्रहार प्रमोद वर्मा विनोद खांडेकर अरे अजय चंद्राकर टैक्सी साहू मनोज टंडन दुर्गेश यादव का विशेष योगदान रहा