Election Results: एमपी में बंपर जीत की ओर बीजेपी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से गई बाजी! तेलंगाना में पंजे का कमाल
चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की मतगणना जारी है. तेलंगाना को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ये चुनाव कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं हैं लेकिन तेलंगाना में उसकी भारी बहुमत से सरकार बनती दिख रही है.
जहां तक नतीजों की बात है तो रविवार (3 दिसंबर) को शाम छह बजे के आसपास मध्य प्रदेश में बीजेपी 82 सीटें जीत चुकी है और 81 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 116 सीटों का है, इसलिए बीजेपी यहां भारी बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, इस समय तक कांग्रेस के खाते में 20 सीटों पर जीत कन्फर्म हो चुकी है और 46 सीटों पर वह आगे चल रही है. एक सीट भारत आदिवासी पार्टी ने जीती है.
Election Results: एमपी में बंपर जीत की ओर बीजेपी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से गई बाजी! तेलंगाना में पंजे का कमाल
मध्य प्रदेश के वोट प्रतिशत की बात करें तो शाम पांच बजे के आसपास की मतगणना में बीजेपी 48.64 फीसदी, और कांग्रेस को 40.46 फीसदी वोट शेयर मिला है. अन्य के खाते में 5.49 फीसदी वोट शेयर गया है.
Also Read:- PURE EV EcoDryft: अब इलेक्ट्रिक रिक्सा की तहर ही रोडो पर दौड़ती नजर आएगी मात्र 11 रुपए में चार्ज होकर171 Km चलने वाली बाइक
छत्तीसगढ़ के नतीजे
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे
इस वक्त तक राजस्थान में बीजेपी ने 103 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 12 सीटों पर वह आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस यहां 58 सीटें जीत चुकी है और 11 सीटों आगे चल रही है. 3 सीटें भारत आदिवासी पार्टी, 2 सीटें बीएसपी और 4 सीटें अन्य के खाते में गई हैं. एक-एक सीट पर आरएलडी और आरएलटीपी बढ़त बनाए हुए हैं.
Election Results: एमपी में बंपर जीत की ओर बीजेपी, छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से गई बाजी! तेलंगाना में पंजे का कमाल
Also Read:- देश की नंबर वन Honda की स्टाइलिश बाइक, कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ मचाएगी धूम
वहीं, राजस्थान में शाम साढ़े छह बजे के आसपास बीजेपी 41.71 फीसदी वोट, कांग्रेस को 39.53 फीसदी वोट और अन्य को 11.88 फीसदी वोट मिले हैं.
तेलंगाना चुनाव के नतीजे
शाम साढ़े छह बजे के आसपास तेलंगाना में कांग्रेस ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 18 सीटों पर वह आगे चल रही है. बीआरएस 20 सीटें जीत चुकी है और 19 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 6 सीटें जीत ली हैं और 2 सीटों पर आगे है. एआईएमआईएम के खाते में 2 सीटें जा चुकी हैं और 5 सीटों पर पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, सीपीआई ने एक सीट जीती है.