
चुनाव २०२३ – कौन ला चुन्ही जनता हा…??? कुसमुंडा के गेवरा बस्ती क्षेत्र की जनता से सीधे रूबरू…. मनीष महंत की ग्राउंड रिपोर्ट…
मनीष महंत की ग्राउंड रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका हैं,पहले चरण में ७ नवम्बर को २० विधानसभाओं में मतदान हो चुके हैं, बाकी ७० विधानसभाओं के १७ नवम्बर को मतदान होने हैं। ऐसे में कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में आई एन एन २४ न्यूज की टीम सीधे जनता के बीच पहुंच रही है,उनसे सीधे सवालों के माध्यम से चुनावी माहौल किस तरफ बन रहा है..?आज भी क्षेत्र में कौन सी समस्याएं हैं..? जानने का प्रयास कर रही है। देखें कुसमुंडा क्षेत्र से मनीष महंत की ग्राउंड रिपोर्ट..