Automobile

दबंग स्टाइल में आ रही है Royal Enfield Shotgun 650 बाइक धांसू लुक और ABS फीचर्स ने फैंस के उड़ाए होश कीमत मात्र इतनी

दबंग स्टाइल में आ रही है Royal Enfield Shotgun 650 बाइक धांसू लुक और ABS फीचर्स ने फैंस के उड़ाए होश कीमत मात्र इतनी

आप नए साल में नई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जनवरी महीनें में ऑटो सेक्टर की दिगग्ज कंपनियां अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, हस्कवर्ना और हीरो मोटोकॉर्प जैसे ब्रांड शामिल हैं। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भी शामिल है। आइए जानते हैं जनवरी महीने में लॉन्च होने वाली नई मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।



also read this:-Oneplus ने भारत में लांच किया नया Smooth 5G स्मार्टफोन 12R कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप के साथ प्रोसेसर मचाएगा तहलका जानिए कीमत मात्र ?

Royal Enfield Shotgun 650 model 

शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन 4-स्ट्रोक SOHC एयर कूल्ड इंजन लगा है। बाइक का इंजन 47PS का मैक्सिमम पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकल में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में भी राउंड एलईडी हेडलैंप, ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील और डुअल चैनल ABS जैसी खूबियां भी मिलती हैं।

Husqvarna Svartpilen 401 engine 

दूसरी ओर 21 जनवरी, 2024 को Husqvarna भारत में न्यू जेन Svartpilen 401 लॉन्च कर सकती है। भारत में मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि कंपनी लेटेस्ट ड्यूक 390 में पाए जाने वाले 399cc लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का यूज करेगी। बता दें कि मोटरसाइकिल में कई मैकेनिकल अपडेट भी होंगे।दबंग स्टाइल में आ रही है Royal Enfield Shotgun 650 बाइक धांसू लुक और ABS फीचर्स ने फैंस के उड़ाए होश कीमत मात्र इतनी

Hero Mavrick 440 cc bike 2024 featurs 

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी में सब-500cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर रही है। हीरो इसकी शुरुआत मैवरिक 440 (Mavrick 440) के साथ करेगी। हीरो मैवरिक को पावर देने वाला 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन होगा। यह अधिकतम 27bhp की पावर और 38Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

also read this:-89 रूपए में 195KM की रेंज से भागते दिखेंगी आम सड़को पर Ola S1 Pro स्मार्ट स्कूटर फीचर्स में देती है Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *