Mungeli जनदर्शन: कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना से नहीं होगा वंचित,कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश
मुंगेली :कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामों से 83 लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए। कलेक्टर ने बारी-बारी से सभी की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए जनदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा आमजनों की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जा रहा है। आज जनदर्शन में कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया और उन्हें राहत पहुंचाई गई।
जनदर्शन में विकासखंड लोरमी के ग्राम पंचायत मोहडंडा के ग्रामीणों द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित नहीं होगा। शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए सभी वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाया जायेगा। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी को ग्राम मोहडंडा में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ग्राम बुंदेली के दशरथ सोनवानी ने धान विक्रय हेतु टोकन लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने एआरसीएस के अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम लगरा के बेदराम ने अपनी भूमि संबंधी खसरे की जानकारी अपडेट कराने, ग्राम मुसऊ नवागांव के ग्रामीणों ने मतदान केन्द्र झिटकनिया से उदका कराने, ग्राम लगरा के ग्रामीणों ने ग्राम में ही पंजाब नेशनल बैंक की कियोस्क शाखा का संचालन कराने, साथ ही ग्राम में स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों सीसीरोड, मुक्तिधाम, आगंनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण को शुरू कराने, ग्राम नुनियाकछार के सौनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम केशलीखुर्द के ग्रामीणों ने ग्राम में नाली निर्माण कराने, ग्राम नवागांव घुठेरा के ग्रामीणों ने सर्वे सूची में नाम जुड़वाने, ग्राम गीधा के भागबली ने अपनी भूमि की सीमांकन कराने, ग्राम भठली के अमरीकाबाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, ग्राम ढोढमा के सिद्धराम कुर्रे ने भूमि का नामांतरण कराने, ग्राम सोनपुरी के गेंददास ने आवासीय पट्टा दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधी आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने सभी आवेदनों को स्वीकार करते हुए नियमानुसार निराकरण करने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल, अजय शतरंज सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे