Creta, Seltos की नींदे उड़ाने आ गयी मात्र 4 लाख में Renault Duster SUV तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स से लैस
Creta, Seltos की नींदे उड़ाने आ गयी मात्र 4 लाख में Renault Duster SUV तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स से लैस रीनॉल्ट कंपनी ने भारतीय SUV सेगमेंट में अपनी Duster गाड़ी के विभिन्न वेरिएंट्स के माध्यम से अपना अच्छा नाम कमाया है। इसी कड़ी में आज हम आपको Renault Duster के Adventure Edition 85 PS RXL वेरिएंट के बारे में बताएंगे जो एक शानदार डील के माध्यम से मात्र ₹4 लाख़ में मिल रहा है।
जबकि इसकी वास्तविक कीमत इस दम से काफी ज्यादा है। इस गाड़ी से आपको 19.87 Kmpl का काफी शानदार माइलेज तो मिल ही जाता है। इसी के साथ इसमें आने वाला 1461 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी मॉडर्न फीचर्स तथा इसको इतने कम दाम पर खरीदने का पूरा तरीका।
Also read this:-जेठाजी रह गए रास्ता ताकते बेटाजी मार गए पूरी बाजी ‘टप्पू’ के हाथ लगी मक्खन मलाई Babita ji के साथ गुपचुप रचाई सगाई जाने पूरी जानकारी
Renault Duster SUV वेरिएंट में आने वाले सभी फीचर्स
Renault Duster गाड़ी के Adventure Edition 85 PS RXL वेरिएंट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 1461 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 200 NM का अधिकतम टॉर्क तथा 83.8 bhp की अधिकतम पावर पैदा करता है। यह एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
माइलेज
इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज के तो इससे आपको आसानी से 19.87 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज तथा 16.5 Kmpl का सिटी माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ आप इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार अधिकतम 50 लीटर तक फ्यूल भरवा सकते हैं। बात करें यदि इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की तो वह 205 MM का है।
फीचर्स
यह गाड़ी काफी बढ़िया कंफर्ट और कन्वीनियंस के फीचर्स से भी लैस है जिसमें पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, पावर विंडो, रिमोट ट्रंक ओपनर, एसेसरी पावर आउटलेट, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, वैनिटी मिरर, ट्रंक लाइट, कप होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
Renault Duster गाड़ी के Adventure Edition 85 PS RXL वेरिएंट को कंपनी की तरफ से अभी डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। लेकिन यदि हम इस गाड़ी की आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें सभ्यता तकरीबन 10.56 लाख़ रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको cardekho की वेबसाइट पर मात्र ₹4 लाख़ में मिल रही है।
Creta, Seltos की नींदे उड़ाने आ गयी मात्र 4 लाख में Renault Duster SUV तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स से लैस
इस गाड़ी का इतने कम दाम पर मिलने का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक 48,526 किलोमीटर चलाया है तथा गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस गाड़ी के फर्स्ट ओनर ने इसको काफी अच्छे से मेंटेन करके रखा है जिस कारण से इसका नया लुक बिल्कुल बरकरार है। अत्यधिक जानकारी के लिए तथा गाड़ी को खरीदने के लिए आप कारदेखो की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
Also read this:-6 हजार से कम में सिक्सर मारने आ गया Nokia का 5G स्मार्टफोन लुक के आगे iphone भी चाय कम पानी, फीचर्स भी एकदम धांसू