
कोरबा – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज गुरुवार को कोरबा जिले के बाकी मोगरा क्षेत्र पहुंचे हैं, जहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, सभा में चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ कोरबा सांसद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद हैं, वहीं इस चुनावी सभा में हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे हुए हैं। स्वागत कार्यक्रम के बाद श्री खड़गे का चुनावी संबोधन होगा।