Balco NewsChhattisgarh

मानव सेवा मिशन ने सोनपुरी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया अपना स्थापना दिवस

बालको संयत्र में कार्य करने वाले युवाओं की समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा कार्य अभियान के रूप में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुरी में अध्ययनरत कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को चित्रकला की प्रतिभा को निखारने के लिये ड्राइंग बुक और कलर पेन्सिल के साथ ही जरुरी प्रमाणपत्रों को सहेज कर रखने के लिये फाइल प्रदान किया।

विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा जी के माध्यम से विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज मानव सेवा मिशन के द्वारा बच्चों को चित्रकला सिखने और ग्रामीण बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने के लिये आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया। जिससे बच्चे गर्मी की छुट्टियों में चित्रकारी के गुण सीख सकें।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य केशव चन्द्रा,अमर पटेल,राजेश धीवर,अशोक पटेल,दिनेश पृथ्वीकर,कमलेश बोहरपी,लिलेश्वर शर्मा,मोहन चन्द्रा उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानपाठक अरुण कुमार दुबे जी,शिक्षक कृष्ण कुमार चन्द्रा जी,डी.आर. कश्यप जी,वीणा ग्वाल जी,सुरुचि शर्मा जी,यशोदा गोंड जी ने उपस्थिति प्रदान की।

यहाँ बताना लाज़मी होगा की मानव सेवा मिशन की स्थापना 4 अप्रैल 2020 को कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ रहे जरूरतमंद ग्रामीणों को राशन उपलब्ध कराने के लिये किया गया था, लॉक डाउन के समय जरूरतमंदों को सूखा राशन उपलब्ध हो सके उसके लिये लोगों ने तन,मन,धन से निस्वार्थ सहयोग किया, इस अभियान के तहत मानव सेवा मिशन ने दोनों लॉक डाउन में बालको एवं आसपास के लगभग 30 गांवो में 2000 पैकेट राशन और 50 क्विंटल चांवल का वितरण किया थाl लॉक डाउन के बाद भी सक्रिय सदस्यों के विचार से इस अभियान को आगे सेवा कार्य के रूप में जारी रखने का निर्णय लिया था जो आजतक अनवरत रूप से जारी है, इन तीन वर्षों में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराई गई जिसमें प्रमुख रूप से राशन वितरण, बच्चों एवं बड़ों को कपड़े, चप्पल, महिलाओं को साड़ी, बरसात के लिये छतरी, घर का छत ढंकने के लिये प्लास्टिक, सब्जी भाजी के बीज, फलदार पौधे, होली पर मिठाई, रंग, गुलाल, पिचकारी, दीपावली पर मिठाई, फटाके वितरित किये गयेl साथ ही पहाड़ी कोरवाओं को शिक्षा एवं स्व रोजगार के लिये लगातार प्रेरित करने का कार्य किया जाता रहा हैl

ठंढ के दिनों में चलाया विशेष अभियान
ठंढ से जरूरतमंद बेघर बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के लिये मानव सेवा मिशन ने विशेष अभियान चलाया जिसके अंतर्गत 5 चरणों में लगभग 500 कंबल का वितरण किया गया, इस अभियान के तहत कोरबा शहर के बेघर, बेसहारा, घुमन्तु लोगों को कंबल वितरण किया गया साथ ही जंगलों में निवासरत कोरवा और बिरहोर जनजाति के लोगों को कंबल वितरण के अलावा कुष्ठ परिवारों को भी कंबल वितरण किया गयाl इन सब सेवा कार्यों के अलावा अति जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से भी सहयोग किया गया जा रहा है जिसके अंतर्गत मुखिया विहीन परिवार की बेटियों को शादी के लिये आर्थिक सहयोग, परिवार के मुखिया का दुर्घटना हो जाने पर इलाज के लिये साथ ही मुखिया के आकस्मिक निधन हो जाने पर परिवार को क्रियाकर्म के लिये आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *