CM Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, जानिए- कब आएंगे तिहाड़ जेल से बाहर
नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रम कोर्ट ने जमानत दे दी है. तिहाड़ जेल अधिकारियो के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल का रिलीज आर्डर आने के करीब 1 घंटे के अंदर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे. तिहाड़ जेल के पास रिलीज आर्डर फिजीकल और मेल के जरिये आता है. केजरीवाल जेल नंबर 2 में बंद हैं.
इस मामले में पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट गए थे, लेकिन वहां से जब उनको राहत नहीं मिली, तो वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के मामले में जमानत दी है.
CM Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, जानिए- कब आएंगे तिहाड़ जेल से बाहर
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता को शराब नीति मामले में पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन उनकी रिहाई से पहले ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.