एन एस एस कैंप केराकछार में नशा मुक्त भारत अभियान पर डिवाइन वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन
अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दीया ग्रुप कोरबा टीम ने श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के एन एस एस कैंप केराकछार में नशा मुक्त भारत अभियान पर डिवाइन वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गीतों के माध्यम से हुआ । इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करते हुए दीया प्रवक्ता भूतपूर्व सैनिक आदरणीय श्री वरुण गुप्ता जी ने कहा कि सकारात्मक सोंच और सकारात्मक दिशा में किया गये प्रयास से जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अच्छे व्यक्तित्व का परिणाम ही सफलता है । इसलिए व्यक्तित्व को निखारना आवश्यक। इस मौके पर नशा मुक्त भारत अभियान पर बच्चों को जागरुक करते हुए दिया छत्तीसगढ़ प्रांत विस्तारक श्री कन्हैया लाल चौहान ने कहा कि जीवन मूल्यवान है और इसे संवारना सुंदर बनाना बड़ी जिम्मेदारी है । गांजा, भांग ,तंबाकू गुटका, बिड़ी,सिगरेट यह सभी वस्तुएं जीवन को नष्ट करने वाले है इस नशा रूपी राक्षस से दूर रहें और जीवन को सौभाग्य की तरह जिएं। मुख्य वक्ता श्रीमति अक्षदा ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी को बताया और कहा कि सभी बहनों को इनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रा. से. योजना मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति गौरी वानखेड़े जी, प्रांत नारी जागरण अभियान प्रमुख कु सविता साहू जी,दीया कोरबा नारी सशक्तिकरण प्रमुख कु. ऋचा स्वर्णकार जी,श्री धुरसाय निर्मलकर जी, दीया कोरबा जिला संयोजक श्री विजयेन्द्र यादव जी, श्री इंद्रजीत चवरगुआल जी के साथ साथ सभी छात्राएं उपस्थित रहे।