Chhattisgarh

बांकीमोंगरा नगर पालिका में होंगे 30 वार्ड, एक वार्ड की जनसंख्या होगी 1200 से 2000

राजू सैनी

कोरबा – कोरबा नगर निगम से अलग हुए नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के वार्डों के परिसीमन की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। जिसके बाद बीते मंगलवार को प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। यहां 8 वार्डों को 30 वार्डों में विभाजित कर नई सीमाएं निर्धारित की गई है। बांकी मोंगरा नगर पालिका की आबादी लगभग 49 हजार है। इस हिसाब से एक वार्ड में सबसे कम 1200 और अधिकतम 2 हजार की आबादी रखी गई है। वहीं इन सभी वार्डो का प्रशासन द्वारा परिसीमन भी कर दिया गया है। परिसीमन में सीमाओं को लेकर दावा-आपत्ति करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है,उसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी।

नोडल अधिकारी कटघोरा तहसीलदार ने वार्डों की चारों दिशाओं की सीमा संबंधी पत्रक का प्रकाशन किया है। वहीं बात करने वार्डो की तो वार्ड क्रमांक 1 नेहरु नगर, वार्ड क्रमांक 2 आदर्श नगर, वार्ड क्रमांक 3 आदर्श नगर-2, वार्ड क्रमांक 4 आदर्श नगर-3, वार्ड क्रमांक 5 चुनचुनी बस्ती, वार्ड क्रमांक 6 मनगांव, वार्ड क्रमांक 7 बरपाली-1, वार्ड क्रमांक 8 बरपाली-2, वार्ड क्रमांक 9 गेवरा बस्ती, वार्ड क्रमांक 10 धरमपुर, वार्ड क्रमांक 11 नराईबोध, वार्ड क्रमांक 12 कुचैना, वार्ड क्रमांक 13 मड़वाढोड़ा, वार्ड क्रमांक 14 बांकी बस्ती, वार्ड क्रमांक 15 मोंगरा, वार्ड क्रमांक 16 जंगलसाइड, वार्ड क्रमांक 17 शांति नगर, वार्ड क्रमांक 18 मनोरंजन मंदिर वार्ड, वार्ड क्रमांक 19 पानी टंकी गायत्री मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 20 शिवालय मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 21 अंबेडकर नगर, वार्ड क्रमांक 22 बांकी साइड कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 23 गजरा बस्ती, वार्ड क्रमांक 24 गजरा साइड के अलावा 30 वार्ड का नामकरण किया गया है। इसके लिए दावा आपत्ति मंगाया गया है। राज्य शासन ने नगर पालिका के लिए पार्षद शैल राठौर को संचालन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया है। समिति ने अपना काम भी शुरू कर दिया है। वाडों की संख्या बढ़ाने के बाद उसी के आधार पर ही आगामी चुनाव होगा। https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=bYE_NZgwIn2UnzRQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *