कोरबा में चलने के लिए जगह नहीं और लोग सड़क पर कर रहे वाहन खड़ी, यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ छेड़ी मुहिम
सतपाल सिंह
कोरबा में चलने के लिए जगह नहीं और लोग सड़क पर कर रहे वाहन खड़ी, यातायात पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ छेड़ी मुहिम… लिंक पर जाकर देखें वीडियो.. https://youtube.com/@groundzeronewstube8929?si=AAKpwBy8a40zNOya
कोरबा – बढ़ती जनसंख्या की वजह से बढ़ता यातायात दबाव कोरबा की सड़कों पर साफ देखा जा सकता है। वहीं शहर की सड़कों की चौड़ाई आज कई दशकों से जस के तस हैं। ऐसे में शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सड़क पर खड़े वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी कर रही हैं। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को पाम मॉल के सामने बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए दुपहिया वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा इससे पूर्व सड़क किनारे वाहनों को पार्किंग नही करने समझाइश भी दी गई थी बावजूद इसके लोग मान नही रहे थे,जिसके बाद इस तरह की कार्यवाही की गई। आपको बता दें पाम मॉल के भीतर प्रयाप्त रूप से सभी दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है बावजूद इसके लोग मॉल के सामने ही अपनी वाहन खड़ी कर देते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने बताया की आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।