Chhattisgarh

गाय भैंस चराने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, डायल 112 की मदद से सही समय में मिला उपचार

सतपाल सिंह की खबर

गाय भैंस चराने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, डायल 112 की मदद से सही समय में मिला उपचार

कोरबा – जिले में लगातार वन्य जीव प्राणियों जैसे हाथी,भालू और लोमड़ी द्वारा इंसानों पर हमले की खबरें आ रही है। ये हमले कभी जंगल भीतर हो रहें है या कभी जंगल के बाहर। वन्य जीव प्राणियों द्वारा लगातार इंसानों पर हो रहे हमले बेहद ही चिंताजनक है। अमूमन शांत रहने वाले वन्य जीव प्राणी इंसानों के लिए आखिर क्यों घातक हो रहे है यह सवाल बड़ा है जिस पर जानकारों एवं जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। फिलहाल बात करेंगे आज सोमवार को हुए ताजा घटनाक्रम की तो मिली जानकारी के अनुसार जिले के बागों थाना के मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरगा जूनापारा में अमीर सिंह पिता मिठ्ठू राम मंझवार उम्र 55 वर्ष गाय, भैंसों को चराने जंगल की ओर गया था जहां उसका सामना एक मादा भालू एवं दो छोटे शावकों से हो गया, भालुओं के शिकार से उक्त ग्रामीण के हाथ एवं शरीर पर काफी गहरी चोटें आई, ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा और गांव के नजदीक पहुंचकर एक किसान को पूरी घटना की जानकारी से अवगत कराया, जिसके बाद मदद के लिए डायल-112 व वन विभाग को सुचित किया गया। सूचना मिलते ही टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर उक्त आहत व्यक्ति को बेहतर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा लाकर भर्ती कराया गया। भालुओं के हमले में ग्रामीण खून से लथपथ था, उसके शरीर पर भालू के नोचने के गंभीर निशान थे, जिसे डायल 112 में तैनात आरक्षक राम सिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय द्वारा बहुत सावधानी के साथ वाहन में बिठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं वन विभाग द्वारा घायल व्यक्ति को आर्थिक रूप से सहयोग भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *