BILASPUR NEWSChhattisgarhTaza Khabar

सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन कार्यक्रम

बिल्हा –  अग्रवाल सेवा समिति बिल्हा के तत्वाधान में विशाल सामूहिक तुलसी विवाह एवं एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम मंगलवार 12 व बुधवार 13 नवम्बर को श्री मंगल संस्कृति भवन बिल्हा में संपन्न होने जा रहा है। इस सामूहिक विवाह में बिल्हा, बिलासपुर, रायपुर,झारसुगुड़ा, तखतपुर ,करगी रोड ,नैला जांजगीर , पाली ,कटघोरा ,सूरजपुर, कोतमा ,राउरकेला सहित विभिन्न शहरों से 100 जोड़े एवं उनके परिवारजन पूजा में शामिल हो रहे हैं। पौराणिक मान्यता हैं कि चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु के निंद्रा में रहने के कारण मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर उनके जाग्रत होने तथा चतुर्मास के समापन के पावन अवसर पर तुलसी माता व शालिग्राम का विवाह संस्कार किया जाता हैं। तुलसी माता व सालिग्राम जी के विवाह व एकादसी के उद्यापन की पूजा 12 नवंबर को सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी उसके पश्चात शाम 5 बजे से भव्य बारात अतिशबाजी, डोल नागरे के साथ श्री राम मंदिर बिल्हा से प्रारंभ होकर श्री मंगल संस्कृति भवन तक जाएगी। उसके बाद शाम 7:00 बजे पुनः पूजा प्रारंभ होगी। 13 नवंबर को सुबह 9:00 पूजा एवं हवन के पश्चात गोदान किया जाएगा।उसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।बाहर से आने वालों के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। पूजा की सामग्री एवं समान पुजा स्थल पर दिया जाएगा। पूजा मुख्य पंडित आचार्य कालूराम शास्त्री जी एवं 27 पंडितों द्वारा संपन्न कराई जाएगी।कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रमुख प्रभारी श्री राजेश अग्रवाल,श्री मनोज मंगल, श्री सुरेश मंगल ,श्री बजरंग अग्रवाल, श्री बलदेव अग्रवाल, श्री विजय बंसल श्री कैलाश अग्रवाल ,श्री ओमप्रकाश बंसल ,श्री ललित अग्रवाल ,श्री मनोज अग्रवाल ,श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री वैभव अग्रवाल, श्री नितिन बंसल ,शिव अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल, रजत अग्रवाल, वासु अग्रवाल ,मृदुल गोयल ,मोहन अग्रवाल ,श्रीमती सोनल बंसल, श्रीमती उमा केड़िया, श्रीमती अनीता अग्रवाल ,श्रीमती सुधा बंसल, श्रीमती सुधा बंसल ,श्रीमती सुनीता अग्रवाल ,श्रीमती दीक्षा अग्रवाल, श्रीमती काजल अग्रवाल, श्रीमती मंजू अग्रवाल एवं अग्रवाल सेवा समिति अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक समिति अग्रवाल महिला समिति दादी मंदिर समिति श्री अग्रसेन मीडियम स्कूल समिति प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *