AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

CG Road Accident : शादी समोराह की शूटिंग से लौटे रहे फोटोग्राफर का दल दुर्घटना का शिकार, कार चालक की मौत

रायगढ़ : चक्रधर नगर से पालीघाट तमनार को जोड़ने वाले मार्ग में तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हो गया। जिसमें शादी समारोह में ग्राम लिबरा से शूटिंग कर वापस लौट रहे फोटोग्राफर ग्रुप की कार तेज रफ़्तार होने से बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि सवार अन्य 4 को मामूली चोट आई है।





जानकारी के मुताबिक रायगढ़ फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य फ़ोटोग्राफ़ी बंसी स्टूडियो के संचालक बंसी पटेल शादी समारोह में तमनार के ग्राम लिबरा में फोटो तथा वीडियो के लिए अपने दल के सदस्यों को लेकर गए थे। इस बीच काम को खत्म करने के बाद अपने कार क्रमांक सीजी 13 वाय 7364 से लौट रहे थे। कार का चालन स्वयं बंसी द्वारा किया जा रहा था। इस बीच कार की रफ़्तार अधिक होने के चलते वह कार पर नियंत्रण नही रख पाया जिससे हुंडाई कार दुर्घटना का शिकार होकर सड़क से उतरते हुए पलटी मार दिया।

CG Road Accident : शादी समोराह की शूटिंग से लौटे रहे फोटोग्राफर का दल दुर्घटना का शिकार, कार चालक की मौत

इस हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई जबकि अन्य 4 युवको को मामूली चोट आई है। हादसे की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात तक शूटिंग व अन्य कार्यो को पूरा करने के बाद वे वापस आ रहे थे। इस दरम्यान बंगुरसिया मार्ग में मवेशियों का झुंड था, जिसमें एक मवेशी झुंड से अलग होकर सड़क में अचानक आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बहरहाल चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *