Cg News: हिडन कैमरे से पकड़ी गई नौकरानी, चोरी की घटनाओं से परेशान थी मालकि
दुर्ग : बीएसपी कर्मी के घर में काम करने वाली बाई लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। बीएसपी कर्मी ने अपने घर की आलमारी में एक हेडेन कैमरा फिट कर दिया। इसके बाद जब उसने फुटेज चेक किया तो पाया कि काम वाली बाई ही उसके घरमें चीरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी।
भट्ठी पुलिस ने आरोपी बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में मैनेजर के पद पर कार्यरत अनु पी अपने घर में लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान थीं। इसी दौरान उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
उन्होंने अपने सेक्टर-2 स्थित घर की आलमारी में ही कैमरा लगा दिया। जब उन्होंने उस कैमरे का फुटेज चेक किया तो पता चला कि उन्होंने अपने दो वर्षीय बेटे की देखभाल के लिए जिस केयरटेकर (बाई) को रखा था, वही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। बीएसपी के अधिकारी ने केयरटेकर मीरा यादव की चोरी करते वीडियो को लेकर भट्ठी पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।