AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeKorbaTaza Khabar
Korba: जंगल में मिला शव… नहीं हो पाई शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा में पसान थानांतर्गत कोरबी पुलिस चैकी के ग्राम पाली पठेरी के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं ग्रामीणों की मानें तो मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं देखने से ऐसा लगता है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई होगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पसान थाना प्रभारी अशरफ खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। शव सड़क किनारे मिला है कोटवार ने इसकी सूचना दी है शव की पहचान कार्यवाही की जा रही है आसपास गांव में सूचना दी गई है पहचान नही हो पाई है। कोटवार के माध्यम से मुनादी की जा रही है।