आर एस एस के पदाधिकारीयों द्वारा घर घर जाकर 22 जनवरी2024 श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्सव मनाने के लिये अनुरोध किया गया
रिपोर्टर - महेन्द्र कर्ष
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी2024 को भगवान श्रीराम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने घर घर जाकर आर एस एस के जिला जांजगीर चांपा के पदाधिकारीयों द्वारा आमंत्रण देने एवं धुम धाम से गांव गांव उत्सव मनाने के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है22 जनवरी 2024 से पहले श्री राम जी की भव्य झांकी कलश अक्षत पुष्प एव आमंत्रण पत्र द्वारा घर घर आमंत्रित किया जायेगा जिसमे आज ग्राम पंचायत कडारी,हनुमंता, दर्री बंजर,एवं अन्य गांव मे जाकर पं कृष्णा दुबे महराज ज्योतिष वेदाचार्य एवं भागवताचार्य जी की अगुवाई में बैठक एवं कार्यक्रम किया गया जिसमे रामानुज राठौर ,दिलीप बरेठ ,छेदीमहंत,भानुप्रकशसाहू,श्याम कुमार साहू,अमर सिंह चौहान,सुखीराम राठौर,धनेश्वर दुबे,शैलेशराठौर
राज कुमार राठौर,डिगम्बर राठौर की गरिमामय उपस्थिति रही