मासूम बच्चें की निर्मम हत्या को लेकर कोरबा पुलिस हाई अलर्ट पर, बच्चें की पहचान को लेकर जुटाई जा रही जानकारी…
कोरबावे – जिले के सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमोरा क्षेत्र से लगे जंगल में बीते बुधवार की रात २ से ३ वर्ष के बच्चें के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृत बच्चें के गले पर धारदार हथियार से गहरे जख्म के निशान थे,वहीं कई अंगों पर भी चोट के निशान थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं घटनास्थल पहुंचे, घटनास्थल का बरकी से निरीक्षण किया। फिलहाल मृत बच्चें के शव को मेडिकल अस्पताल में रखा गया है। मृत बच्चें को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिस वजह से कोरबा पुलिस ने बच्चें की तस्वीर कोरबा जिले के सभी थाना चौकियों के साथ-साथ अलग-अलग जिलों के थाना चौकियों में भी प्रेषित की हैं, साथ ही आम लोगों से भी बच्चें के पहचान को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं इस निर्मम हत्याकांड में शामिल आरोपियों की भी पतासाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।