ITBP में जीडी कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट कमांडो की बंपर वैकेंसी, सैलरी 1.7 लाख से ज्यादा, मिलेगी अन्य सुविधाएं

सैन्य बलों में जीडी कॉन्स्टेबलऔर असिस्टेंट कमांडो बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट कमांडो के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू होगी. बता दें कि दोनो पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यानी की कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन अलग- अलग आवेदन करना होगा .

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लास्ट 15 दिसंबर 2023 तक होगी. इस भर्ती के जरिए कुल 248 पदों को भरा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन recruitment.itbpolice.nic.in को चेक कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ITBP के ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  1. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
  3. आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
  4. फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
  5. उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

वैकेंसी डिटेल्स

बता दें कि असिस्टेंट कमांडेट भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स सामान्य वर्ग से आते है, उनके लिए 2 पद और SC वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को भी 2 पद तय किया गया है. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 खाली पदों को रखा गया है.

कांस्टेबल जीडी (खेलों की वैकेंसी)

  • एथलेटिक्स -42 पद
  • एक्वेटिक्स-39 पद
  • इक्वेस्टेरियन-8 पद
  • स्पोर्ट्स शूटिंग-35 पद
  • बॉक्सिंग-21 पद
  • फुटबॉल-19 पद
  • जिमनास्टिक-12 पद
  • हॉकी-7 पद
  • वेटलिफ्टिंग-21 पद
  • वुशु-2 पद
  • कबड्डी-5 पद
  • रेसलिंग-6 पद
  • ऑर्चरि-11पद
  • केयकिंग-4 पद

एप्लीकेशन फीस और सैलरी डिटेल्स

सामान्य और ओबीसी साथ ही EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर देना होगा. इसके अलावा SC और ST, महिला वर्ग को कोई भी एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है.वहीं, असिस्टेंट कमांडेट के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अगर वो सामान्य, ओबीसी और EWS कैटेगरी वर्ग से आते है, तो उनको 400 एप्लीकेशन फीस के तौर पर देना होगा. इसके अलावा SC और ST, महिला वर्ग को कोई भी एप्लीकेशन फीस देने की जरूरत नहीं है.

वहीं बात करें सैलरी की तो, कॉन्स्टेबल पद के लिए सेलेक्डेट कैंडिडेट्स को लेवल-3 को तहत 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए सैलरी के तौर मिलेगी. असिस्टेंट कमांडेट पद के लिए कैंडिडेट्स को लेवल-10 के अनुसार 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए की सैलरी दी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *