Chhattisgarh

आखिर कब तक महंगाई का दंश झेलेंगे कब मिलेगी देश की जनता को कमरतोड़ महंगाई से निजात….. पूछता है भारत – अनवर खान

भाजपा के नकारात्मक सोच का मार झेल रही जनता पर एन त्योहारी सीजन में मोदी सरकार ने लगाया ग्रहण....

रविंद्र दास

जगदलपुर..देश की जनता को फिर एक बार महंगाई का बड़ा झटका लगा है. होली के पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए हैं. इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते राज्य मदरसा बोर्ड सदस्य/महामंत्री अनवर खान ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और हमला बोला है. उन्होंने आगे कहा कि जनता पूछ रही है, अब होली के पकवान कैसे बनेंगे. कब तक लूट के ये फरमान जारी रहेंगे ‘‘मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान’’ यह क्रूर बढ़ोतरी देश में बेरोजगारी, गरीबी, और महंगाई के बढ़ते स्तर की पृष्ठभूमि में आई है. इससे सभी प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की लागत में वृद्धि होना तय है, जिससे कीमतों में और वृद्धि होगी।*
श्री खान ने कहा कि आखिर कब तक महंगाई का दंश झेलेंगे कब मिलेगी देश की जनता को महंगाई से निजात पूछता है भारत।श्री खान ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई का मार झेल रही जनता पर एन त्योहारी सीजन में मोदी सरकार ने लगाया ग्रहण, इनकी कार्यप्रणाली से जनता पूरी तरह दुखी व आक्रोशित है सत्ता पर काबिज मोदी सरकार जातिवाद का जहर घोल देश को कमजोर व बाटने का काम कर रही है इन्होंने देश को कर्ज में डुबोकर उद्योगपतियों के खजाने को भरने का काम किया और दूसरी तरफ देश के गरीब, किसान, मजदूर सहित मध्यम वर्ग के कंधों पर महंगाई का बोझ डाला, बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई ने आम लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है उनकी यह पॉलिसी भारत को पूरी तरह खोखला कर रही है मोदी ने देश को उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनाकर देशवासियों की भावनाओं पर महंगाई का प्रहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *