Bollywood

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, हाथों में रच गयी मेहँदी और सज गयी दुल्हन…, फोटोज देख अम्बानी की शादी भी  जाओगे भूल

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, हाथों में रच गयी मेहँदी और सज गयी दुल्हन…, फोटोज देख अम्बानी की शादी भी  जाओगे भूल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी रचा ली थी. आलिया और रणबीर की शादी में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी पहुंची थी.




दरअसल सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी. तस्वीर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अगला नंबर करिश्मा कपूर का है. जल्द ही बेबो शादी रचा सकती है. वायरल फोटो में करिश्मा के चेहरे की खुशी देखने लायक है और देखकर लग रहा है जल्दी ही करिश्मा एक नए बंधन में बंधने जा रही हैं.

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, हाथों में रच गयी मेहँदी और सज गयी दुल्हन…, फोटोज देख अम्बानी की शादी भी  जाओगे भूल

Also read this:-Miss Word ऐश्वर्या राय की जवानी जा नहीं रही बुढ़ापा आ नहीं रहा, 50 साल की उम्र में फिर एक बार कर दिखाया ये कमाल दी Good News…

करिश्मा कपूर ने अपने भाई रणबीर कपूर की शादी की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से दो फोटो आलिया के कलीरे की रस्म का है। इन पिक्चर्स में साफ तौर पर दिख रहा है कि करिश्मा कलीरों के साथ पोज देते हुए फोटो क्लिक करा रही हैं। अगली तस्वीरे में वह खुशी के मारे चहक रही हैं क्योंकि कलीरे उन पर गिरे।

खतरनाक विलेन अमरीश पुरी की बेटी के Hotness के आगे फीकी पड़ी बॉलीवुड की हसीन दिलरुबाये, वायरल लुक को देख भूल जायेंगे National Crush को भी…

Karishma Kapoor Ki Shadi

पंजाबी शादी की रस्मों में एक रस्म कलीरे की है, जिसे दुल्हन की सहेलियां लेकर आती हैं। इसे होने वाली दुल्हन की चूड़ियों में बांधा जाता है और फिर दुल्हन इसे उन सहेलियों या बहनों पर गिराती है, जिनकी शादी नहीं हुई है। यदि कलीरे किसी पर गिर जाते हैं, तो इसका मतलब है कि अगले नंबर पर उसकी ही शादी होने वाली है। करिश्मा ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है – ‘इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी। कलीरा मुझ पर गिरा।

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, रच गयी हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन..., जानिए क्या है मामला? - INN24NEWS

बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, हाथों में रच गयी मेहँदी और सज गयी दुल्हन…, फोटोज देख अम्बानी की शादी भी  जाओगे भूल

Also read this:-108MP की ट्रिपल कैमरा क्वालिटी और 6000mAH की धाकड़ बैटरी के साथ Samsung ने लांच किया 5G स्मार्टफोन लुक के आगे Oneplus

डिस्क्लैमर:- यहाँ दी गयी सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट द्वारा ली गयी है inn24news.in इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

आखिर इंडिया में आ ही गयी रशियन, आते ही बोली ये क्या करवा रहे हो हमसे, देखिये Russian Girl वायरल वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *