NATIONALअपराध

Crime News : जीजा ने घर बुलाकर की शर्मनाक हरकत, जूस में नशीला पदार्थ देकर किया रेप

देहरादून : जूस में नशीला पदार्थ देकर रेप करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बीती रात धर लिया। शनिवार में पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे फिलहाल जेल भेज दिया है।

थाना झबरेड़ा के गांव अकबरपुर झोझा निवासी युवक की बहन की ससुराल लक्सर के मतलूबपुरा में है। पिछले दिनों युवक के बच्चों को खसरा निकली थी। उसके जीजा ने बताया था कि मतलूबपुरा का व्यक्ति झाड़फूक से खसरा ठीक करता है।

इस पर युवक अपनी पत्नी और बच्चों को तीन दिन के लिए जीजा के घर छोड़कर चला गया था। आरोप है कि यहां शाम का खाना खिलाने के बाद जीजा ने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ मिला जूस पिला दिया,

जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने दुराचार किया, साथ ही उसकी अश्लील फोटो और विडियो भी मोबाइल में ले ली। अगले दिन होश आने पर पीड़िता को तबियत खराब होने का अहसास तो हुआ, लेकिन हकीकत उसकी समझ में नहीं आई।

Crime News : जीजा ने घर बुलाकर की शर्मनाक हरकत, जूस में नशीला पदार्थ देकर किया रेप

तीन दिन बाद वह बच्चों समेत घर वापस लौट गई। बाद में आरोपी जीजा के ममेरे भाई ने उसे फोन करके अश्लील फोटो, विडियो के बारे में बताया, साथ ही उसे धमकी दी कि उसके साथ शारीरिक संबंध न बनाने पर वह इन्हें वायरल कर देगा। पीड़िता के पति ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि म्आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Related Articles